ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

<p>अलकायदा के पूर्व प्रमुख और 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन आतंकवाद निरोधी अभियान में मार गिराया गया है. इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. ट्रंप ने बताया कि हमजा, को \'अफगानिस्तान / पाकिस्तान क्षेत्र\' में मार गिराया गया है.

Comments